प्रेम का वैज्ञानिक दृष्टिकोण......(अनु)

3:24 AM

यदि प्रेम एक संख्या है
तो निश्चित ही
विषम संख्या होगी....
इसे बांटा नहीं जा सकता कभी
दो बराबर हिस्सों में.
[प्रेम का गणित ]
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~




तुम्हारे प्रेम में डूब गयी....
नहीं चाहती थी डूबना
डूब कर अपना अस्तित्व खोना मुझे नापसंद था
उत्प्लावक के सिद्धांत तय करते हैं शर्तें - तैरते रहने की.
डूब जाने की कोई शर्त नहीं!!!!
[प्रेम का भौतिक शास्त्र ]
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
शायद तुम कुछ कहते नहीं
और क्यूँ मेरी सदायें पहुँचती नहीं,, तुम तक ??
oh!! sound needs a medium to travel....
(हमारे बीच ये निर्वात (Vacuum) आखिर कब पनपा???)
अब हमारी wavelengths भी match नहीं करतीं शायद !!
[प्रेम का वैज्ञानिक दृष्टिकोण]
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
प्रेम का एक पल
छिपा लेता है अपने पीछे
दर्द के कई कई बरस....
कुछ लम्हों की उम्र ज्यादा होती है, बरसों से !!
[ प्रेम की प्रकृति....होती है समझ के परे !! ]
(अनु)

You Might Also Like

0 comments